Monday, November 17, 2025

चुनाव के बाद फिर कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा जाम

Must Read

चुनाव के बाद फिर कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा जाम

कोरबा। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान निपटने के बाद एक बार फिर कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम लोगों को परेशान करने लगी है। लगभग महीने भर सुगमता और शांति के बाद एक बार फिर मार्ग पर भारी जाम देखने को मिल रहा है, निश्चित रूप से कारण वही है भारी वाहन चालकों की मनमर्जी। आचार संहिता लगने के बाद से कोरबा कुसमुंडा मार्ग में जाम से पूर्ण रूप से निजात मिल चुका था। लगभग एक महीने तक इस मार्ग में भारीवाहन चालक व्यवस्थित ढंग से चल रहे थे, परंतु बीते 24 घंटे से ट्रेलर चालकों की मनमानी एक बार फिर से शुरू हो गई है। परिणाम स्वरूप बीते 24 घंटे से इमली छापर चौक में भारी जाम देखने को मिल रहा है। कोरबा की ओर से आने के दौरान भारी वाहन शिव मंदिर चौक से लेकर इमली छप्पर चौक पर फिर से एक ही दिशा में लगभग चार से पांच लाइन लगा रहे हैं। वहीं इमली छापर से कोरबा की ओर आने वाले मार्ग पर भी भारीवाहन विपरित दिशा से घुस रहे हैं जिस वजह से सामने से आ रही वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है और जाम लग रहा है। रात में तो आम लोगों का आना-जाना कम ही रहता है, परंतु सुबह आम लोग इस जाम में फंस रहे हैं। ड्यूटी जाने वाले, स्कूल बस, यात्री बस इत्यादि के पहिए थमने लगे हैं। आम लोग एक बार फिर काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। नवरात्रि के समय विकास नगर कॉलोनी से हल्के वाहनों के मार्ग को बंद कर एक व्यवस्था बनाई गई थी, जिसमें एक ओर से भारी वाहन कुसमुंडा की ओर जाएंगे वहीं दूसरी ओर से इमली छापर से कोरबा की ओर आने के लिए भारी वाहन एवं हल्के वाहनों के लिए व्यवस्था बनाई गई थी। यह व्यवस्था अब पूरी तरह से चरमरा गई है भारी वाहन चालक मनमानी करते हुए जाम लगाने लगे हैं।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This