चुनाव में लगे अधिकारी और कर्मियों ने निर्वाचन किया प्रभावित, सरपंच प्रत्याशियों ने की उचित कार्यवाही किए जाने की मांग
कोरबा। निर्वाचन अधिकारी और कर्मियों पर चुनाव प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्राम बतरा सरपंच के निर्वाचन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वालों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की गई है गणेश सिंह उइके पिता महासिंह, रामखिलावन पिता राय सिंह, चन्द्रभुवन सिंह मरावी पिता अमृतलाल मरावी, प्रयाग नारायण पिता कमल सिंह, गुलाब सिंह पैकरा पिता कृपाल सिंह पैकरा, देवचरण उइके पिता सेवकराम सभी निवासी ग्राम बतरा निवासी हैं। सभी ग्राम बतरा सरपंच पद के प्रत्याशी है। शिकायत में कहा गया है कि 23 फरवरी को शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होना था, परन्तु निर्वाचन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा किसी एक प्रत्याशी के प्रभाव में निर्वाचन कार्य को प्रभावित किया गया है। जिसके कारण निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न नहीं हो सका है। इस कारण निर्वाचन को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। ग्राम बतरा धौराडोंगरी निवासी मनीष कुमार यादव पिता संतराम यादव ने निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात शाम लगभ 4.30 से 5 बजे के आस पास एक थैले में कुछ दस्तावेज लेकर बूथ क्र. 206, 207, 208, 209 में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। बिना किसी अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर बूथ में प्रवेश कर उक्त थैले में रखे दस्तावेज (संभावित फर्जी मत पत्र) को बूथ के अधिकारियों के देकर भाग गया। जिसकी मौखिक शिकायत तुंरत मौके पर की गई थी, परन्तु अधिकारीगण द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिससे यह स्पष्ट है कि मतदान निष्पक्ष नहीं कराया गया है। किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर किसी व्यक्ति विशेष का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त अवैध कृत्य किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सभी प्रत्याशीयों के एजेंट एवं प्रत्याशीयों को निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात एवं गणना प्रांरभ होने से पहले लगभग 1 से 1.30 घंटे तक बाहर भेज दिया गया। अभिकारीगण अकेले कमरे में थे। जिसकी मौखिक शिकायत तत्काल प्रत्याशीयों द्वारा की गई है, परन्तु अधिकारियों द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त आपत्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त 1 से 1.30 घंटे की अवधि में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी की गई है। निर्वाचन कार्य में अम्बेलाल श्याम रोजगार सहायक मनीष यादव, पवन उइके अनाधिकृत व्यक्ति की कोई ड्यूटी नहीं लगी थी। जिसके बावजूद अम्बे लाल श्याम सभी सातो बूथ में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। लगातार बूथ में आना जाना जारी रखा मतदाताओं को प्रभावित किया एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर निर्वाचन में गड़बड़ी की गई है। निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा अधिकांश मतदाताओं को वृद्ध है नासमझ है, जानकारी नहीं है कहकर उनकी ओर से मत पर्ची में अपनी मर्जी से मुहर लगाकर किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाया गया है। तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर निर्वाचन प्रभावित करने वाले सभी दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर निर्वाचन निरस्त कर उचित अग्रिम कार्यवाही करने की मांग उन्होंने की है।