Thursday, February 13, 2025

चोरी की 5 बाइक के साथ पकड़ाया युवक

Must Read

चोरी की 5 बाइक के साथ पकड़ाया युवक

कोरबा। जिले में पिछले कुछ महीने से लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी। अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बढ़ती बाइक चोरी ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय व उनकी पूरी टीम बाइक चोर गिरोह पकड़ने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। इस बीच सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापाली निवासी एक युवक बाइक की चोरी करता है और उसे जंगल में छुपा कर रखा हुआ है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री उपाध्याय की टीम अलर्ट हुई। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल चोरी की पांच मोटरसाइकिल जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पकड़े गए शातिर चोर से फिलहाल पूछताछ हो रही है।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This