चोरों ने किराना दुकान और बंद होटल को बनाया निशाना
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार चोरियां की जा रही है। अधिकांश मामलों में आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। एक बार फिर चोरों ने किराना दुकान और बंद होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने किराना व्यवसायी के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत पोड़ीबहार निवासी सचिन अग्रवाल पिता विष्णु प्रसाद का घर के पास गणेश जनरल स्टोर्स नामक किराना दुकान है। 10 जुलाई की रात 9 बजे दुकान बंद कर सचिन घर लौट आया था। 11 जुलाई की सुबह 6 बजे उठा तो घर का दरवाजा सामने से बंद पाया। पड़ोसी दिल्लो बाई की मदद से दरवाजा खुलवा कर सचिन बाहर आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ पाया। शटर उठाकर भीतर गया तो 5 हजार रुपए नगद, राशन के सामान आदि लगभग 20 हजार रुपए की चोरी होना पाया। इसी तरह सर्वमंगला मार्ग में संचालित और वर्तमान में बंद पड़े जायसवाल बार एवं होटल का डिस्मेंटल संचालक मनीष जायसवाल के द्वारा कराया जा रहा है। इसका विद्युत कनेक्शन कटा हुआ है। भवन को तोडऩे का काम चल रहा है। इसमें लगे हुए लोहे के दरवाजे को कमरे में रखा गया था। 15 जुलाई को सुबह 11 बजे सामान सुरक्षित थे और ताला लगा था। 16 जुलाई को सुबह 9 बजे पाया कि पीछे कि दीवार तोडकऱ 8 नग लोहे का दरवाजा और 7 नग लोहे के पाइप कीमती लगभग 20 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है।