चोरों ने चंद्रा पान पैलेस की शीट हटाकर की चोरी
कोरबा। चोरों के बुलंद हौंसलों पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बालको थाना क्षेत्र में चोरी की एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने परसाभांठा चौराहे पर संचालित एक पान दुकान को अपना निशाना बनाया। यहां संचालित चंद्रा पान पैलेस की शीट हटाकर चोर दुकान के भीतर घुसे और नकदी रकम सहित हजारों के पान मसालों की चोरी कर ली। संचालक सुबह करीब 6 बजे दुकान पहुंचा तब उसे बात की जानकारी हुई। बालको पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।