Thursday, February 6, 2025

चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बने शो-पीस,व्यवस्था सुधारने की शुरू हुई कवायद

Must Read

चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बने शो-पीस,व्यवस्था सुधारने की शुरू हुई कवायद

कोरबा। शहर में यातायात का दबाव बढ़ा है। ट्रैफिक सिग्नल शो पीस साबित हो रहे है। जिसके कारण रेलम पेल की स्थिति निर्मित हो जाती है। अब व्यवस्था सुधार की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। श यादें व्यवस्था को दुरुस्त हर के सभी प्रमुख चौराहों पर नगर निगम ने ट्रैफिक सिग्नल लगवा दिया है, लेकिन सीएसईबी व ट्रांसपोर्टनगर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित है। बाकी सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल शो पीस बनकर रह गए हैं, लेकिन जल्द ही सुभाष चौक व बुधवारी बाजार चौक के ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित होंगे। इससे वहां यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्रीन-रेड लाइट भी जलते-बुझते नजर आएंगे। शहर में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।यातायात का दबाव सुभाष चौक व बुधवारी बाजार के पास स्थित दिगंबर जैन चौक पर भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा उक्त दोनों चौक पर ट्रैफिक सिग्नल स्वचालित कराने और व्यवस्था संभालने के लिए पाइंट बनाकर वहां ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती तैयारी कर ली गई है। ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के मुताबिक शहर में लगातार वाहनों की संख्या बढऩे से सडक़ पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। प्रमुख रूप से सुभाष चौक व बुधवारी चौक पर। इसलिए अब उक्त स्थानों को ट्रैफिक पाइंट बनाया जाएगा। जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहकर स्थिति नियंत्रित करेंगे। ट्रैफिक सिग्नल को भी शुरू कराया जाएगा। सभी दिशाओं में एक साथ गुजतरे हैं वाहन, परेशानी सुभाष चौक व बुधवारी बाजार चौक पर ट्रैफिक सिग्नल का संचालन नहीं होने के कारण सभी दिशाओं के वाहन एक साथ वहां से गुजरते हैं। ऐसे में एक तो लोग परेशान होते हैं वहीं दूसरी ओर अक्सर वाहनों के बीच टक्कर हो जाती है। वाहन चालकों के एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना भी संभावित रहता है।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This