Thursday, June 19, 2025

छत्तीसगढ़ी लोकपर्व हरेली की बिखरी छटा, कृषि औजारों की हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने गेड़ी का लिया आनंद

Must Read

छत्तीसगढ़ी लोकपर्व हरेली की बिखरी छटा, कृषि औजारों की हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने गेड़ी का लिया आनंद

कोरबा। छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली पर्व सोमवार को कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत कोटमेर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ पारंपरिक तौर तरीकों से मनाया गया। वही शहर सहित आसपास के गांवों में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली मनाया गया। गांवों में किसानों द्वारा कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले हल सहित अन्य औजारों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना की गई। हरियाली त्यौहार को लेकर बच्चों एवं किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों द्वारा लकड़ी से बने गेडी़ चढकर हरेली त्यौहार मनाया तो वहीं शहरी अंचलों में भी युवाओं ने नारियल फेंककर दांव लगाया तो कहीं गेडी़ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। त्यौहार के चलते नगर की सडक़े वीरान नजर आई। शहर के अलग-अलग स्थानों में हरेली पर्व को लेकर कई आयोजन किया जा रहा है। वही ग्राम कोटमेर के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला के पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कंवर,जनपद पंचायत करतला सीईओ एमएस नागेश,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती आतो बाई राठिया ,जनपद सदस्या मनवारी राठिया,यूवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय,राजीव यूवा मितान क्लब अध्यक्ष प्रहलाद दास महंत और सदस्य गण,गौठान अध्यक्ष मुकेश राठिया और महिला समूह एवं कृषि विभाग के कर्मचारी पशु विभाग के कर्मचारी एवं पंचगण, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This