छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन समिति के आयोजन में उमड़े नगर जन
छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा दर्री रोड छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में हरेली पर्व का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि औजारों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। जिसके उपरांत गेड़ी दौड़, नारियल फेंक, फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की आरती लांच की गई। राजगीत और छत्तीसगढ़ महतारी की आरती दोनों अलग हैं। लगातार 19 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम में बतौर अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक हरीश चंद्र निषाद, भोजराम राजवाड़े, यूआर महिलांगे, दिनेश कुमार केवट, पवन जांगड़े, लता केंवट, कुसुम द्विवेदी, अमृता निषाद, गीता महंत सहित अन्य मौजूद रहे।