Thursday, February 6, 2025

जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग की ली गई मदद

Must Read

जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग की ली गई मदद

कोरबा। जिले के एक जंगल में नर कंकाल मिलने की खबर से सनसनी फैली रही। पुलिस ने नर कंकाल के अवशेषों और वहां मिले कपड़ों को जप्त कर परीक्षण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ की है। जांच में ही पता चलेगा कि मृतक कौन है और कंकाल यहां कैसे पहुंचा। जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रंगोले के जंगल में मिले नरकंकाल की पहचान के लिए प्रारंभिक तौर पर जांच की गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग बाघा को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत लापता लोगों के संबंध में भी जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस ने बताया कि नर कंकाल किसका है, यह तो फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट होगा लेकिन मौके से मिले कपड़े के आधार पर रंगोले निवासी प्रकाश सिंह कंवर पिता कृपाल सिंह 26 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। हालांकि अभी इसे पुष्ट नहीं माना जा रहा है क्योंकि 26 जुलाई से लापता प्रकाश के परिजनों ने गुमशुदगी की कोई सूचना थाना में दर्ज नहीं कराई है। परिजनों के मुताबिक प्रकाश 10-15 दिनों के लिए बीच-बीच में कहीं चला जाता और फिर खुद से ही वापस आता रहा है। पुलिस ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह/परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है। पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर कंकाल मिला है, वह जंगल के भीतर का पगडंडी मार्ग है जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही होती रहती है। पाली की शराबभट्टी से लगा हुआ यह इलाका है। शराबभट्टी के बाद नेशनल हाइवे पार कर इस जंगल से लोग आना-जाना करते हैं। घटनास्थल के आसपास कई जगह पर डिस्पोजल गिलास और शराब पीने के प्रमाण मिले है, जिससे संभावना है कि मृतक भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचा रहा होगा और कोई घटना हुई होगी। परिजनों ने लापता प्रकाश के आदतन शराबी होने की जानकारी पुलिस को दी है। बहरहाल मर्ग कायम कर वैधानिक पड़ताल जारी है।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This