जल्द होगा कोल अधिकारियों के पे-स्केल अपग्रेडेशन का निपटारा, संगठन पदाधिकारियों ने की चेयरमेन से चर्चा
कोरबा। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के अध्यक्ष डीएन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद के साथ मीटिंग की। वेतन विसंगति और वेतन विवाद पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि पे- स्केल अपग्रेडेशन का मामला एडवांस्ड स्टेज पर है। संभवत: 21 जुलाई को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
सीआईएल प्रबंधन और सीएमओएआई की यह बैठक कोल इंडिया मुख्यालय के बोर्ड रूम में हुई। बैठक में सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन सहित पॉलिसी सेल व अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। सीएमओएआई पदाधिकारियों ने चेयरमैन का स्वागत किया।सीएमओएआई ने सीआईएल प्रबंधन को पीपीटी के माध्यम से वेतन विसंगति और वेतन विवाद से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों को सामने रखा। बताया गया कि पिछले 30 वर्षों से दी जा रही आवधिकता और असंगत फिटमेंट लाभ वेतन संघर्ष और वेतन विसंगति का एकमात्र कारण है।सीआईएल चेयरमैन ने बताया कि अन्य महारत्न सीपीएसई के समान वेतनमान के उन्नयन का मामला अग्रिम चरण में विचाराधीन है। इस संबंध में सीआईएल प्रबंधन और एमओसी के बीच 21 जुलाई को नई दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है।
बॉक्स
कोयला मंत्री से होगी मुलाकात
सीएमओएआई के अध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से 21 जुलाई को मुलाकात होगी। संसद भवन परिसर स्थित कोयला मंत्री के कार्यालय में मीटिंग रखी गई है, लेकिन अभी समय तय नहीं किया गया है। 21 जुलाई को ही कोल अफसरों के मुद्दों को लेकर कोयला मंत्रालय के सेक्रेटरी अृमतलाल मीणा एवं सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद की भी बैठक होनी है। इस बैठक में कोयला मंत्रालय एवं सीआईएल के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित होंगे।