जायसवाल महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव, प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत
कोरबा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में जायसवाल महिला मंडल के द्वारा सावन उत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने अपनी सक्रिय और रचनात्मक भागीदारी दर्ज कराई। भगवान के चित्र के साथ-साथ प्रकृति पूजा करने के साथ इस उत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रतिभागियों के द्वारा ईश्वर की आराधना की गई और उनसे सभी के सुख और कल्याण के लिए मंगल कामना की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत सावन क्वीन, नेचुरल ब्यूटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण और अन्य विषय पर प्रतियोगिताएं रखी गई। जिनमें महिलाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी इस उत्सव में की गई। इसके माध्यम से सावन की विशेषताओं के साथ-साथ प्रकृति की उदारता को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मंजूषा और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अगले वर्ष और भी अच्छे कार्यक्रम करने के संकल्प के साथ इस उत्सव का समापन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन महाराणा प्रताप नगर वार्ड की पार्षद आशा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में लता कश्यप, बेबी कश्यप, हेमलता कश्यप, बेबी अंजलि, पिंकी, रानू, आशा, गुडिय़ा अंजनी , रोशनी, अनुपमा, श्वेता, गीता, कुसुम, रमा, शील, ज्योति, आसमा और अर्चना गोभिल की सक्रिय भूमिका रही।