जैनाचार्य की हत्या से जैन समाज में आक्रोश,श्री दिगम्बर जैन समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर कर्नाटक सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। कर्नाटक में प्रसिदध जैनाचार्य कामकुमार नंदी मुनि की बर्बर हत्याकांड से जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। देशभर में कार्यवाही की मांग उठ रही है। इस कड़ी में श्री दिगंबर जैन समाज ने भी कोरबा में जिला कलेक्टर के नाम कर्नाटक सीएम को कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जैन समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जैन समाज के महान विद्वान तपस्वी गुरुदेव आचार्य कामकुमार नंदी जमहाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरे खोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी। जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे। इस हेतु वह निकट के नदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे। विगत 6-7 जुलाई को कुछ शैतानों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी। स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है और आक्रोशित भी है। घटना को लेकर समाज के लोगों ने मांग की है कि स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्ज शीट दाखिल करे। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदंड की सजा दिलाई जाये। प्रदेश में अन्य दिगंबर जैन साधुओं की मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाए।जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपी को 6 लाख रुपए देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार दिए जाने की गलत व झूठी खबर बंद की जाये। श्री दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दुल को सौंपा।