जोन प्रभारी की मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर की गई शिकायत
कोरबा। नगर निगम के बांकी जोन में पदस्थ जोन प्रभारी तपन तिवारी की शिकायत स्थानीय पार्षदों एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की है। इस पर संज्ञान लिए जाने का आश्वासन दिया गया है। बांकी मोंगरा जोन में पदस्थ जोन प्रभारी से स्थानीय पार्षद लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से जोन प्रभारी तिवारी के कार्य को लेकर स्थानीय पार्षदों की सहमति नहीं बन पा रही थी। इसको लेकर आये दिन जोन प्रभारी से विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। इस मामले को लेकर पार्षदों ने जिला प्रशासन से भी शिकायत की थी। शनिवार को मुख्यमंत्री के कोरबा आगमन पर बांकीमोंगरा जोन के पार्षदों ने जोन प्रभारी के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के बाद जोन प्रभारी के कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है।