झांसा देकर युवती से किया अनाचार
कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के रामपुर में अपने नानी के घर मामी की डिलीवरी के वक्त मदद करने के लिए जशपुर से आई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। करीब 1 माह से यहां रुकी हुई पीड़िता घर से कुछ सामान लेने के लिए 27 मई को दुकान जा रही थी कि जान पहचान के युवक शिव मिंज पिता बंधन मिंज 28 वर्ष निवासी बालाझर जशपुर ने रास्ता रोकते हुए झांसे में लिया। उसने युवती की मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने पर उसे लेने आया हूं कहकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बिठाकर ले गया। ग्राम नोनदरहा के जंगल में ले जाकर बलात्कार किया और शादी करने की बात कहकर अंबिकापुर ले गया। करीब 2 माह तक अपने साथ रख कर बलात्कार करता रहा। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकल कर जशपुर चली गई। बाद में परिजन के साथ थाना करतला में घटना की रिपोर्ट 13 जुलाई को दर्ज कराई। धारा 376, 341 भादवि का जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।