ट्राइबल किसान उत्पादक संस्था को रीपा में स्थान दिलाने की मांग
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ट्राइबल किसान उत्पादक संस्था ने रीपा के तहत स्थान दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोड़ी को ज्ञापन सौंपा है।संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पोड़ी उपरोड़ा ट्राइबल फारनर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित भारत सरकार की 10 हजार नए एफपीओ परियोजना अंतर्गत निर्मित कृषक उत्पादन संगठन है। इसमें 350 से अधिक आदिवासी किसान सदस्य जुड़े हुए हैं। किसान उत्पादक संस्था अपने सदस्यों के कोदो और सुगंधित चावल का उपार्जन, संग्रहण प्रसंस्करण वाडिंग एवं विपणन का कार्य करना चाहती है। ताकि सदस्यों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य प्रदान किया जा सके। स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने एवं प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए जनपद पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित रीपा अथवा किसी अन्य शासकीय खाली भवन मे संग्रहण एवं प्रसंस्करण हेतु स्थान आवंटित करने की मांग उन्होंने की है।