ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभी
कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर एक युवक ट्रेन को चपेट में आ गया। घटना में युवक के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, वहीं युवक के सीने और हाथ में भी गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद के मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना कुसमुंडा व रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसे आनन-फानन में रेलवे व कुसमुंडा थाना पुलिस की मदद से विकास नगर स्थित अस्पताल ले जाया गया है। युवक का नाम सन्नी यादव इमली छापर निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आया इसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।