ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम लगातार जारी है द्यमंगलवार शाम को हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा के रहने वाले कृष्णा यादव (36 वर्ष) के रूप में हुई है। कोरबा सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राताखार-बाईपास मार्ग पर सीएसईबी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने कृष्णा की बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक कृष्णा यादव ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।