Wednesday, February 12, 2025

ठेकेदारों का भुगतान अटका, काम बंद की चेतावनी

Must Read

ठेकेदारों का भुगतान अटका, काम बंद की चेतावनी

कोरबा। नगर निगम के ठेकेदारों का भुगतान लंबे समय से लटका हुआ है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभिन्न मद में लंबित देयकों के त्वरित भुगतान की मांग को लेकर आयुक्त को पत्र लिखा है। निगम ठेकेदार संघ अध्यक्ष असलम खान का कहना है कि जिन मद में कार्य ठेकदारों ने पूर्ण कर लिया है और उनका भुगतान प्रस्तावित मद में पैसा ना होने की वजह से अटका हुआ है, या तो उनका यूसी बना के राज्य शासन को नहीं भेजा गया है या उन मद में सालों से राज्य शासन द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन मद के भुगतान निगम मद से कराने की मांग की है। ताकि जो भी ठेकदार भुगतान के लिए सालो से परेशान हैं उनको राहत मिल सके । ठेकेदारों को भी बहुत सारे दायित्व का निर्वहन करना रहता है । जैसे पारिवारिक पालन पोषण, इलाज, बच्चो की स्कूल शिक्षा की फीस, व्यापारियों का भुगतान, मजदूरों का भुगतान, जीएसटी रिटर्न फाइल करना ऐसे कई दायित्व का निर्वहन करना होता है । लेकिन जिस प्रकार से नगर पालिक निगम कोरबा की भुगतान की दशा है । हम सभी ठेकेदार काफी परेशान है । उन्हें जीवन यापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । भुगतान नहीं होने पर ठेकेदार संगठन कार्य बंद करने हेतु बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जवाबदारी नगर पालिक निगम, कोरबा के अधिकारियों की होगी।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This