डिप्टी कलेक्टर चौधरी के प्रशिक्षण तक चार्ज में रहेंगे सरोज महिलांगे
कोरबा। भारत सरकार नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा व कोरबा में पदस्थ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए नेतृत्व और चुनौतियों से निपटने की क्षमता पर लीडरशिप ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 8 से 9 सितम्बर तक आयोजित किया गया है। जिसमें कोरबा जिले से विकास कुमार चौधरी, डिप्टी कलेक्टर, वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोरबा / पोड़ीउपरोड़ा कोरबा को नामांकित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु विकास कुमार चौधरी को 6 सितम्बर को अपरांह भारमुक्त किया गया है। विकास कुमार चौधरी के उक्त प्रशिक्षण अवधि में उनका समस्त प्रभार सरोज कुमार महिलांगे, डिप्टी कलेक्टर कोरबा को अपने कार्यों के साथ-साथ सौपा गया है।