Friday, February 14, 2025

डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

Must Read

डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

कोरबा। होटल हरिमंगलम में डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें जिले के लगभग 200 साउंड और डीजे संचालक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माँ के तैल चित्र में माल्यार्पण के साथ हुई। तत् पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक में साउंड जगत से जुड़ी समस्याओं व निदान पर चर्चा हुई। नए सदस्यों का स्वागत, सामूहिक परिचय, वार्षिक आय व्यय का विवरण दिया गया। संरक्षकों द्वारा कार्य से जुड़े सावधानियों के संबंध में बताया गया। आने वाले समय में धार्मिक कार्यक्रमों व शादी बारात में जो रोड डीजे लगता है उसपर कुछ दिशा निर्देश दिये गये। संचालक 6 टाप और 6 ड्यूल बॉक्स से ज़्यादा साउंड गाड़ी में नहीं लगा सकते। गाड़ी से स्पीकर की हाइट 10 फीट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। स्पीकर के ऊपर कोई भी बैठा नहीं होना चाहिए। गाड़ी के डाला से बाहर स्पीकर नहीं निकालना चाहिए। अंत में सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्याम सिंह, सचिव सुनील चौहान, कोषाध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This