Friday, February 14, 2025

डीएफओ के ड्राइवर ने लेखा अधीक्षक को पीटा

Must Read

डीएफओ के ड्राइवर ने लेखा अधीक्षक को पीटा

कोरबा। कोसाबाड़ी-रजगामार मार्ग में वन विभाग कालोनी के समीप वन विभाग के लेखा अधीक्षक से डीएफओ के ड्राइवर ने गाली-गलौज कर मारपीट किया। मामले की शिकायत पीड़ित लेखा अधीक्षक ने पुलिस से की है। पोड़ीबहार निवासी अशोक वाहने कोरबा वन मंडल कार्यालय में लेखा अधीक्षक पदस्थ हैं। वर्तमान में लेखा अधीक्षक अवकाश पर है क्योंकि उनका पुत्र अस्वस्थ है। वे पुत्र के लिए दवा लेने कोसाबाड़ी आए हुए थे और दवा लेकर घर जाने के दौरान वन विभाग कालोनी के ठीक सामने वन मंडल कार्यालय में पदस्थ लिपिक रितेश कुमार भारद्वाज से हो गई। श्री वाहने लिपिक से बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रीचंद साहू मौके पर पहुंचा। उसने लेखा अधीक्षक से गाली-गलौज शुरूकर दिया। लेखा अधीक्षक ने आपत्ति जताई तो श्रीचंद साहू आक्रोशित हो गया और लेखा अधीक्षक से मारपीट करने लगा। वह खुद को डीएफओ का वाहन चालक बताता रहा तथा जिले के उच्च अधिकारियों को अपने हाथ में होने की बात चीख-चीख कर कहता रहा। विवाद के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा हंगामा कर रहे युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। बाद में पता चला कि श्री चंद साहू सेवानिवृत्त वन कर्मी का पुत्र है जो विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत है और वर्तमान में डीएफओ के वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहा है। शनिवार को पीड़ित लेखा अधीक्षक ने श्रीचंद साहू के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराया जिस पर जांच की जा रही है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This