Thursday, February 6, 2025

डीएव्ही कुसमुंडा तक स्कूल बस परिचालन की मांग

Must Read

डीएव्ही कुसमुंडा तक स्कूल बस परिचालन की मांग

कोरबा। एसईसीएल गेवराक्षेत्र के प्रभावित ग्रामों में भूविस्थापित अपने बच्चों के बस सुविधा को लेकर चिंतित हैं। डीएव्ही स्कूल कुसमुंडा में भूविस्थापितों के बच्चों का एडमिशन होना कठिन है। बाहरी लोगों का स्कूल में एडमिशन आसानी से हो जाता है। भूविस्थपित जिन्होंने कोयला के लिए खदानों में अपनी जमीन दे दी है। उनके बच्चों को डीएव्ही स्कूल कुसमुंडा में पढऩे नहीं मिल पा रहा है। उनका जमीन भी गया और बच्चे अच्छी शिक्षा से भी वंचित हो रहे हैं। भूविस्थापित किसान एसईसीएल के आफिसों के चक्कर काट काट हार कर अन्य स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराते हैं। जिन भूविस्थापित को रोजगार मिल गया है उनके बच्चों का दाखिला डीएवी स्कूल में हो गया है।उनके बच्चों को स्कूल तक के लिए एसईसीएल प्रबन्धन बस की सुविधा मुहैया नहीं करा रहा है। जिस कारण खदान प्रभावित भूविस्थपितों में रोष व्याप्त है। भिलाई बाजार से डीएव्ही कुसमुंडा तक स्कूल बस की मांग को लेकर कई बार ग्रामीण कई बार जिलाधीश को पत्र लिखकर बच्चों की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधीश एसईसीएल कुसमुंडा प्रबन्धन को डीएव्ही स्कूल तक बस शुरू करने का आदेश भी कर चुके हैं, लेकिन एसईसीएल कुसमुंडा प्रबन्धन भिलाई बाजार, भठोरा, नरईबोध को एसईसीएल गेवरा क्षेत्र होने का हवाला देकर अपना पलड़ा झाड़ रहा है। अभिभावकों ने पुन: कलेक्टर जनदर्शन में बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए एसईसीएल प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, भठोरा, नराइबोध, धरमपुर, गेवरा बस्ती से डीएव्ही स्कूल कुसमुंडा तक बस सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This