Friday, February 14, 2025

डेली नीड्स दुकान में 6 दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी

Must Read

डेली नीड्स दुकान में 6 दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी

कोरबा। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने से चंद कदम दूरी पर भवानी डेली नीड्स में 6 दिन के अंदर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश करते हुए चोर मुख्य चौक- चौराहों पर संचालित दुकानों में धावा बोलने से भी नहीं चूक रहे। सिविल लाईन थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर कोसाबाड़ी चौक पर संचालित भवानी डेली नीड्स दुकान में 6 दिन के अंदर दूसरी बार धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान की शीट को कटर से काटकर भीतर प्रवेश किया और अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर शटर हटाकर फरार हो गए। संचालक भवानी शंकर निर्मलकर सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चोरी की घटना में पिछली बार से इस बार अधिक माल पार हुआ है द्य गौर करने वाली बात है थाने के आसपास रातभर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बनी रहती है। रातभर पहरे में सिपाही भी गश्त में रहते हैं फिर भी किसी को इसकी भनक नहीं लगी।9 जुलाई को भवानी शंकर ने लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज कराया था। पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई। यदि पुलिस चोरों को पकड़ पाती तो आज जो चोरी हुई है वह चोरी शायद नहीं होती। दुकान संचालकों ने पिछले दिनों ही कहा था कि चोरों का आतंक बढ़ गया है। इस बार दुकान में कितने की चोरी हुई है इसका आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद पता चलेगा की चोरी कितने की हुई है। फिलहाल देखना यह होगा की पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है या नहीं। समाचार लिखे जाने तक संचालक ने घटना की रिपोर्ट रामपुर सिविल लाइन थाना में दर्ज नहीं कराई थी।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This