तहसीलदार पर जमीन की अवैध रजिस्ट्री का आरोप
कोरबा। कोरबा तहसील अंतर्गत ग्राम गुमिया निवासी फूलचंद साहू ने तहसीलदार पर जमीन का अवैध रूप से रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत लेकर वह कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचा था। कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहना है कि उसके खुद की पुरखवती जमीन पर तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे द्वारा अवैध रूप से अपने नाम पर रजिस्ट्री कर लिया गया है। कलेक्टर न्यायालय में केस चल रहा था। कलेक्टर से आदेश प्राप्त हुआ कि रजिस्ट्री में दोष है। जिस पर वह आदेश लेकर हरदीबाजार थाना गया। इसके बाद भी वहां एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा। तहसीलदार आरआई पटवारी और हरदीबाजार थाना से 15 पुलिस वाले आए थे।जबरदस्ती सीमांकन किया जा रहा था। पत्नी समार बाई साहू ने टेप छिनकर सीमांकन नहीं करने दिया। मामले में फूलचंद ने न्याय की गुहार लगाई है।