तालाब में डूबकर ग्रामीण की मौत
कोरबा। शुक्रवार को तालाब में डूबे व्यक्ति का शव शनिवार सुबह-सुबह निकाल लिया गया है, जिसके बाद बालको पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई। सुबह 11 बजे बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुईया में एक व्यक्ति तालाब में शराब के नशे में नहाने गया हुआ था, जहां वह डूब गया था, जिसके खोज हेतु कल दिन भर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया गया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी, वही शनिवार सुबह से ही कड़ी मशक्कत में लगे हुए बजरंग कुमार राठिया की टीम द्वारा पानी से शव को आखिरकार निकाल लिया गया है । मृतक का नाम ग्राम चुईया डुग्गू पारा निवासी समारु मंझवार बताया जा रहा।जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है, वही मृतक के दो बच्चे भी है, बहरहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।