तीन नए परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव, वर्तमान में बनाए गए हैं 95 परीक्षा केंद्र
कोरबा। विभाग की योजना चालू शिक्षा सत्र में तीन नए परीक्षा केंद्र खोलने की है। ये केंद्र ग्राम डोंगरी, पड़निया और एनसीडीसी स्कूल में प्रस्तावित है। इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग ने रायपुर स्थित मुख्यालय को लिखा है।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चालू शिक्षा सत्र में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यार्थी अपने कोर्स को पूरा करने में लगे हैं तो शिक्षा विभाग अपनी व्यवस्था को ठीक करने पर जोर दे रहा है। विभाग का कहना है कि इसकी स्वीकृति जल्द ही मिलने के आसार हैं। कोरबा जिले में पहले से 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन नए केंद्रों को सरकार से हरी झंडी मिलती है तो परीक्षा केंद्रों की संख्या बढक़र 98 हो जाएगी। गौरतलब है कि मुड़ापार के पास स्थित एनसीडीसी स्कूल इस क्षेत्र का बड़ा शैक्षणिक केंद्र है। मगर अभी तक इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। एनसीडीसी को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से दूर स्थित केंद्र में जाने वाले परीक्षार्थियों को राहत मिल सकेगी।