त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री की मौत
कोरबा। त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की बुधवार की सुबह ट्रेन के अंदर तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई द्य मृतक जनरल कोच में त्रिसूर से कोरबा तक यात्रा कर रहा था। मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है। मृतक के साथ यात्रा कर रहे सह यात्री बीरबल मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया जयरामनगर-कोतमीसुनार के त्रिसूर से कोरबा तक यात्रा कर रहे मृृतक का नाम भूतन अघरिया पिता सोनसाय अघरिया उम्र 38 वर्ष, निवासी महादेवपुर पोस्ट सलवाही वाड्रफनगर, थाना डिंडो, जिला बलरामपुर है, उनके द्वारा यह भी बताया कि मृतक दमा का मरीज था। तबीयत बिगडऩे पर दवा की मांग की, लेकिन ट्रेन में दवा नहीं मिलने पर मृतक ने दम तोड़ दिया। भूतन अघरिया के मृत्यु के संबंध में मृतक के परिवार वाले को फोन के माध्यम से सूचना दी गई है। गाड़ी के कोरबा पहुचने पर मृतक के परिवार वाले स्टेशन में मौजुद थे । ट्रेन की कोरबा पहुंचने पर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजन शव को लेकर अपने ग्राम के लिए रवाना हो गए।