Monday, November 17, 2025

दबंगों ने ग्रामीण को धमकाया, की गई शिकायत

Must Read

दबंगों ने ग्रामीण को धमकाया, की गई शिकायत

कोरबा। हरदी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम कटसीरा निवासी बालाराम पिता सुकलाल को गांव के ही कुछ दबंगों ने धमकी देकर खेती किसानी का कार्य करने से रोक दिया। दरअसल खेती हर भूमि के एक हिस्से पर बालाराम बरसों से खेती किसानी करते आ रहा है। लेकिन कुछ समय पूर्व उसी गांव के राजकुमार पिता साखाराम के द्वारा बालाराम को धमकी चमकी देकर खेती किसानी करने से रोका जा रहा है। मामले में विवाद को बढ़ता देख कुछ समय पूर्व बालाराम ने उक्त भूमि का सीमांकन भी करवाया था। राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि भी बालाराम के हिस्से में दर्ज है । जिस पर कुछ दिन पूर्व बालाराम बुवाई करवा रहा था, लेकिन लेकिन गांव के दबंग राजकुमार, अपने भाई सेवकराम, , शिवदत्ता, विजयदत्त, संतोष रजवाड़े के साथ खेत पहुंचा और बालाराम के साथ गाली गलौच और मारपीट करने लगा उन्होंने इस दौरान वाला राम को जान से मारने की धमकी भी दी है आहत ग्रामीण ने मामले की शिकायत हरदी बाजार थाना में दर्ज करा दी है। देखना होगा कि आने वाले समय में पुलिस इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करती है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This