दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस चौकी सीएसईबी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया के द्वारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शाम लगभग 5 बजे प्रार्थीया काम करने के लिए बाहर गई हुई थी। इस दौरान ढोढ़ीपारा मेन रोड सुलभ शौचालय के पास निवासरत आरोपी मोहम्मद मुस्तफा प्रार्थीया के घर आकर उसकी नाबालिग दिव्यांग पुत्री (13 वर्ष ) के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354 और 8 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त वं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म घटित करना स्वीकार किया है।उसे विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय आदेश से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।