Thursday, February 13, 2025

दीपका माइंस में घटित हादसे की आईएसओ सेफ्टी टीम ने की जांच

Must Read

दीपका माइंस में घटित हादसे की आईएसओ सेफ्टी टीम ने की जांच

कोरबा। दीपका माइंस में घटित हादसे की एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी टीम ने जांच की है। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। बीते बुधवार को वजनी मोटर पंप में लगी पाइप टूटकर एसईसीएल कर्मी की पैर में गिरने की घटना हुई थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे अपोलो अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया था। घटना के हर पहलू की टीम ने बारीकी से जांच की है। जिसके आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। एसईसीएल में 30 नवंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सुरक्षा पखवाड़ा में ही दीपका माइंस में हादसा सामने आया। क्रेन से उठाकर रखे मोटर पंप में लगी पाइप सीलिंग की जगह से टूटकर एसईसीएल कर्मी की पैर में गिरने की घटना हुई थी। दीपका विस्तार परियोजना के मैकेनिकल फिटर विकास नगर कुसमुंडा निवासी वरूण नाहक (36) को गंभीर चोट भी आई। एसईसीएल दीपका खदान के एल-1 पाइंट की घटना बताई गई। सुरक्षा के लिए गाइडलाइन का गंभीरता से पालन हो, इसके लिए एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी की टीम दीपका खदान पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दीपका विस्तार परियोजना के दफ्तर में अधिकारियों की बैठक ली, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। एसईसीएल बिलासपुर आईएसओ सेफ्टी की टीम में मनोज कुमार और एनवी वंजरी शामिल रहे।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This