Thursday, June 19, 2025

द्विज परिवार ने गरिमा शर्मा के गौरव को किया सम्मानित

Must Read

द्विज परिवार ने गरिमा शर्मा के गौरव को किया सम्मानित

 

कोरबा। सीजी पीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो 108 वें स्थान प्राप्त कर सहकारी निरीक्षक के पद पर चयनित होने पर द्विज परिवार बालको के सदस्यों ने गरिमा शर्मा का उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। समाज के लोगों ने पदोन्नति की कामना करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए काम का जज्बा बनाए रखने जीवन में मेहनत और दृढ़ निश्चय से सफलता के लिए आगे बढ़ते जाने का आशीर्वचन प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर समाज की प्रतिष्ठित व्यक्ति राम किशोर शर्मा, रेखा शर्मा, रामकृष्ण पांडे, राजीव शर्मा ने आशीर्वचन स्वरूप मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा स्थिर मन से शुद्धता और संकल्प के साथ दृढ़ निश्चय से किए गए प्रयास से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। एकाग्र मन से मन की चंचलता समाप्त हो जाती है और ध्यान अध्ययन की सुखद छांव में बैठकर उसकी सभी कामनाएं पूर्ण करने में लग जाती है । ध्यान से अध्ययन करने पर सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए ध्यान को कल्पवृक्ष कहा गया है । मानसिक अस्त-व्यस्तता मानसिक व्याधियों का कारण होता है जिससे सफलता पाने में भारी कठिनाई होती है । इसलिए किसी भी कार्य में मन की प्रसन्नता और स्थिरता ,शुद्धता, संकल्प और दृढ़ता आवश्यक है। प्रत्येक युवाओं को इसका अनुसरण कर अपने भविष्य सुखद बनाने का प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर गरिमा के माता पिता उत्तम शर्मा,सीमा शर्मा, सन्नी दुबे, ऊषा दुबे, शिवांश शर्मा, समृद्धि शर्मा उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This