Friday, February 14, 2025

नव चेतना समिति ने मनाई हरेली

Must Read

नव चेतना समिति ने मनाई हरेली

कोरबा। कनौजिया राठौर समुदायिक भवन मैगजीन भांटा दादर में नव चेतना समिति के द्वारा हरेली त्यौहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में गेड़ी दौड़, नारियल फेंक व कबड्डी का आयोजन किया गया। गेडी दौर एवं नारियल फेंक में दिनेश कुमार राठौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व द्वितीय पुरस्कार हर्ष राठौर को मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर राठौर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी खूब बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर गोविंद राठौर, इंजीनियर योगेश राठौर हरीश राठौर, कन्हैया, संतोष भूपेंद्र मूलचंद, मनीष, नंदू गोपाल, तुमेश्वर सुमन, नरेश अमित, अमर, मोहित, श्रीराम, राज आदि काफी संख्या में समिति के सदस्यों का योगदान रहा।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This