नव चेतना समिति ने मनाई हरेली
कोरबा। कनौजिया राठौर समुदायिक भवन मैगजीन भांटा दादर में नव चेतना समिति के द्वारा हरेली त्यौहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में गेड़ी दौड़, नारियल फेंक व कबड्डी का आयोजन किया गया। गेडी दौर एवं नारियल फेंक में दिनेश कुमार राठौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व द्वितीय पुरस्कार हर्ष राठौर को मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर राठौर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी खूब बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर गोविंद राठौर, इंजीनियर योगेश राठौर हरीश राठौर, कन्हैया, संतोष भूपेंद्र मूलचंद, मनीष, नंदू गोपाल, तुमेश्वर सुमन, नरेश अमित, अमर, मोहित, श्रीराम, राज आदि काफी संख्या में समिति के सदस्यों का योगदान रहा।