नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपनी मौसी के घर आत्महत्या कर ली। पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व उसके साथ मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए भी विवेचना शुरू कर दी है। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना मोड निवासी अरुण पासवान उर्फ टिंगू पिता सुरेंद्र पासवान उम्र लगभग 15 वर्ष ने अज्ञात कारणों से बीती रात अपने घर से थोड़ी ही दूर अपने मौसी के घर में फांसी लगा ली। मामले की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई हैं। वहीं मृतक के कुछ दोस्तों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक के साथ कोरबा पुरानी बस्ती के कुछ युवकों ने मारपीट की थी और लगातार उसे कॉल कर किसी बात की धमकी दे रहे थे। कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भानु कुर्रे ने मौके पर पंहुच कर घटना को लेकर अहम जानकारी जुटाई है। मृतक का मोबाइल उसके शव के पास से बरामद हुआ है। जिसे जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती से कदम के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं है। मोबाइल जप्त किया गया है। मोबाइल से निकली जानकारी और परिजनों के दिए गए बयान के माध्यम से मृतक ने किस वजह से ऐसा किया गया है जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के शव के पास रखा हुआ उसका मोबाइल लगातार बज रहा था।