Wednesday, February 12, 2025

नियमितीकरण की अवधि में वृद्धि की मांग

Must Read

नियमितीकरण की अवधि में वृद्धि की मांग

कोरबा। शासन की योजना अनुसार अनाधिकृत/अनियमित निर्माण का नियमितीकरण कराने संबंधी कार्यवाही जारी है, जिसकी समय सीमा 13 जुलाई को खत्म हो चुकी है। जिले में निवासरत लोगों की सुविधा हेतु आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों का नियमितीकरण के लिए 13 जुलाई की तिथि समाप्त हो जाने पर कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि वे अपने अधिकार का उपयोग करते हुए समयावधि में एक माह की वृद्धि करें। इंजीनियर्स एण्ड आर्किटेक्ट एसोसिएशन के कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कलेक्टर सहित निगम आयुक्त,उपसंचालक, ग्राम एवं नगर निवेशकों को अवगत कराया है कि इस दौरान पटवारियों की हड़ताल होने के कारण खसरा, बटांकन एवं अन्य प्रपत्रों को प्राप्त करने में नगरवासियों को काफी समय लगा। भीषण गर्मी के कारण भी योजना का लाभ जिले के अधिकांश लोग उठा नहीं पाए हैं जो अपने प्रपत्र तैयार कर समय वृद्धि के इंतजार में हैं। कलेक्टर से एक माह की समय वृद्धि का आग्रह अशोक सिंह ने किया है।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This