Friday, February 14, 2025

नियम कानून दरकिनार, खुले में फेंक रहे राख, भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जा करने की है मंशा

Must Read

नियम कानून दरकिनार, खुले में फेंक रहे राख, भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जा करने की है मंशा

कोरबा। बिजली कारखानों और कोयला खदानों से घिरे कोरबा शहर में नियम विरुद्ध तरीके से कोयले की राख को फेंका जा रहा है। शहर और आसपास के इलाकों में अब भी जमीन समतल करने के नाम पर राख फेंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसा भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्ज़ा करने की नीयत से करवाया जा रहा है। वहीं इनके इस कृत्य से राख बहकर जीवन दायिनी हसदेव नदी को भी प्रदूषित कर रही है। कोरबा शहर हसदेव नदी के किनारे बसा है। इस जीवनदायिनी नदी और इससे जुड़े छोटे-बड़े नदी-नालों पर आम लोग ही नहीं बल्कि यहां के बिजली कारखाने और कोयला खदान प्रबंधन भी आश्रित हैं। मगर यही कारखाने और खदान यहां के जनजीवन के लिए सालों से मुसीबत बने हुए हैं। बिजली कारखाने से निकलने वाली राख का निपटारा विधिवत ढंग से करने की बजाय यहां केवल जमीन को समतल करने के लिए किया जा रहा है।वर्तमान में यहां के दर्री इलाके और बालको के एक बड़े भूभाग में हसदेव नदी और ढेंगुर नाले के पास फ्लाई ऐश डाली जा रही है। जिसकी शिकायत के बावजूद कार्रवाई का इंतज़ार बना हुआ है। कोरबा से दर्री की ओर जाने वाले मार्ग पर हसदेव नदी के ऊपर एक नया पुल बनाया गया है। इसके पास ही एक बड़े भूभाग पर जमीन समतल करने के नाम पर बिजली कारखाने से निकाली गई राख फेंकी जा रही है। जब भी इस इलाके में बारिश होती है, बड़े पैमाने पर राख बहकर नदी में प्रवाहित हो जाती है। इससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है।

बॉक्स
ठेका कंपनी की मौज
दरअसल कोरबा जिले की अधिकांश बिजली कारखानों से राख परिवहन का ठेका एक निजी कंपनी ने ले रखा है। वैसे तो राख का शत प्रतिशत उपयोग करने का जिम्मा बिजली कंपनियों के ऊपर है, मगर सच तो यह है कि राख का उपयोग विभिन्न कार्यों में बमुश्किल 10 फीसदी भी नहीं हो पाता है। शेष राख का निपटारा कंपनियों द्वारा लोलाइंग एरिया (गड्ढों) को समतल करने में किया जा रहा है। इसके लिए भी बाकायदा पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति ली जाती है। आलम ये है कि कोई भी शख्स अपनी जमीन समतल कराने के लिए राख का परिवहन ठेका लेने वाली कंपनी से संपर्क करता है, और यह कंपनी ख़ुशी-खुशी अपने ट्रकों में राख भरवाकर संबंधित भूभाग पर गिरवाती है और मशीन लगाकर उसको समतल भी करवाती है। ऐसी सुविधा कंपनी इसलिए देती है क्योंकि उसके ऐसा करने से बिजली कंपनी की राख खप जाती है, वहीं कंपनी को राख के परिवहन के नाम पर पैसे भी मिल जाते हैं। उधर पर्यावरण संरक्षण मंडल भी इस अवैध कृत्य को देखकर भी आंखे मूंदे हुए रहता है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This