पंप हाउस में पुन: हिंदी माध्यम स्कूल शुरू करने की मांग
कोरबा। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के मेयर राजकिशोर प्रसाद से मिला। संघ की ओर से मेयर से मांग की गई कि वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में हिंदी माध्यम स्कूल को फिर से शुरू कराया जाएगा। प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने बताया कि महापौर को उच्च न्यायालय बिलासपुर में दाखिल जनहित याचिका के निर्णय के तहत मांग की है कि पूर्व में संचालित हिंदी माध्यम स्कूल जहां अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चल रहे हैं, वहां पुन: हिंदी माध्यम स्कूल शुरू कराया जाए।