पड़ोसन की बात को लेकर पत्नी को धुना
कोरबा। पत्नी ने जब पति को पड़ोस की महिला से कोई संबंध नहीं रखने की गुजारिश की, तो यह बात पति को नागवार गुजरी और पत्नी के साथ हाथ, मुक्का, जूता, डंडा से मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत निवासरत पीडि़ता ने विजय सारथी से विवाह किया है, जो उसका दूसरा पति है। दोपहर के वक्त पत्नी ने पति को सलाह दिया कि तुम पड़ोस की दूसरी महिला से क्यों संबंध रखते हो, उस महिला से बातचीत और संबंध मत रखना। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे विजय सारथी ने नीरा बाई के घर के आंगन में अपनी पत्नी से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का, जूता, डंडा से बुरी तरह मारपीट की। आंख, चेहरा, मुंह, हाथ, कमर में पीडि़ता को चोट आई है। पति विजय सारथी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।