Sunday, February 16, 2025

पड़ोसन की बात को लेकर पत्नी को धुना

Must Read

पड़ोसन की बात को लेकर पत्नी को धुना

कोरबा। पत्नी ने जब पति को पड़ोस की महिला से कोई संबंध नहीं रखने की गुजारिश की, तो यह बात पति को नागवार गुजरी और पत्नी के साथ हाथ, मुक्का, जूता, डंडा से मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत निवासरत पीडि़ता ने विजय सारथी से विवाह किया है, जो उसका दूसरा पति है। दोपहर के वक्त पत्नी ने पति को सलाह दिया कि तुम पड़ोस की दूसरी महिला से क्यों संबंध रखते हो, उस महिला से बातचीत और संबंध मत रखना। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे विजय सारथी ने नीरा बाई के घर के आंगन में अपनी पत्नी से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का, जूता, डंडा से बुरी तरह मारपीट की। आंख, चेहरा, मुंह, हाथ, कमर में पीडि़ता को चोट आई है। पति विजय सारथी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This