परिवहन विभाग ने स्कूल बसों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही
कोरबा। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन में आज 23 जुलाई दिन रविवार को स्कूल बस चेकिंग अभियान में 69 बसों की चेकिंग की गई। जिसमे 29 बसों में विभिन्न खामियों पाए जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुए *101100 /* (एक लाख एक हजार एक सौ रुपए) की जुर्माना राशि वसूल की गई है। यह कोरबा जिले में बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा सकती है।