पावर कंपनी में ठेका और संविदा कर्मियों को 4000 श्रम सम्मान राशि दिए जाने महासंघ ने की मांग
कोरबा। श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दर पर विद्युत कंपनी में कार्यरत ठेका, बाहय स्रोत एवं संविदा श्रमिकों को भी प्रतिमाह 4000 रुपए श्रम सम्मान राशि दिए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ द्वारा 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा निर्देशित पत्र के आधार पर सभी विभागों में दैनिक एवं मासिक वेतन पर कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को 4000 श्रम सम्मान राशि दिया जाना है। उपरोक्त आदेश के तहत इसे राज्य पावर कंपनी में भी तत्काल लागू किया जाए। श्री बरेठ ने बताया कि महासंघ हमेशा से ही नियमित एवं ठेका कर्मचारियों के लिए आवाज उठाते आया है और ठेका कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमेशा ही चिंतित रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी में भी वितरण, उत्पादन एवं ट्रांसमिशन में हजारों दैनिक एवं मासिक वेतन के आधार पर ठेका श्रमिक, बाह्य स्रोत के कुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल श्रेणी के कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कि वित्त विभाग के उपरोक्त आदेश के तहत श्रम सम्मान राशि की पात्रता रखते हैं। उपरोक्त वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विद्युत कंपनी में समस्त दैनिक एवं मासिक वेतन पर कार्यरत ठेका कर्मचारी को प्रतिमाह 4000 श्रम सम्मान राशि के रूप में दिए जाएं, जिससे इसका लाभ कंपनी में कार्यरत सभी श्रमिकों को मिल सके।