Friday, February 14, 2025

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम का कटघोरा में स्वागत

Must Read

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम का कटघोरा में स्वागत

कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व कोंडागाँव विधायक राज्यमंत्री मोहन मरकाम शुक्रवार को सरगुजा जिले के प्रवास पर जाने के दौरान कटघोरा विश्राम गृह में कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश शर्मा व युवा कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा उपाध्यक्ष राहूल शर्मा व सौरभ शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्रदेश सचिव आकाश शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोहन मरकाम से चर्चा की। इस दौरान श्री मरकाम ने कहा कि युवाओं को विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 50 प्रतिशत युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया था। दीपक बैज को अध्यक्ष बनाकर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के युवाओं का विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर सरहानीय कार्य कर छत्तीसगढ़ में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री का ताज पहनाएगी।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This