प्रगतिनगर में चोरो ने पखवाड़े के भीतर दुकान का दूसरी बार तोड़ा ताला
कोरबा। दीपका क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोरों ने प्रगति नगर के एक दुकान को पखवाड़े के भीतर भीतर दूसरी बार निशाना बनाया है। प्रगति नगर में रामलखन यादव पिछले 15 वर्षो से ऑटो गैरेज का संचालन कर रहा है। बीते दिवस 28 अगस्त को दिन भर दुकानदारी करने के बाद शाम को 7बजे दुकान का ताला बंद करके अपने घर चला आया 7 दूसरे दिन सुबह 8 बजे दुकान खोलने दुकानदार आये तो देखा दुकान के पीछे से लोहे का टिन का दीवाल टूटा हुआ है। दुकान के अंदर रखे सामान सभी फैले हुए है 7 दुकान से अज्ञात चोरों ने 02 कार्टून ऑयल, 08 पीस चैन एस पाकेट ,15 पीस क्वाइल ,10 नग क्लच केबल,10 नग एक्सीलेटर केबल,10 नग ब्रेक केबल,10 चौक केबल,10 नग मीटर केबल,8 पीस पैकिग किट हीरो हौंडा ,30 पिस क्लच कवहर पैकिंग, 14 नग एयर फिल्टर, 08 नग हेड लाइट ब्लफ, 30 नग पाना टूल्स ,30 नग अलग अलग नम्बर के बैरिंग ,08 नग वाल्व , एक पुरानी टेबल, लगभग 15 किलो कबाड़ चोरी कर ले गये जिसकी आनुमानित कीमत लगभग 50 हज़ार है 7 दुकान में 12 अगस्त को भी चोरी हुई थी 7 15 दिवस के अंदर यह दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। जहां चोर टिन शटर की दीवाल को तोड़कर दुकान का सामान चोरी किये थे। दुकान संचालक लखन यादव ने पूर्व में हुए चोरी की सूचना दीपका थाना में दी थी।