Friday, February 14, 2025

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, हंगामा, ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल थी प्रसूता

Must Read

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, हंगामा, ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल थी प्रसूता

कोरबा। जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति किस कदर लापरवाह बने हुए हैं इसका ताजा उदाहरण ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लापारवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश मौके पर फूट पड़ा और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करना शुरु कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाहरी से नाराज परिजनों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। सीएसईबी चौकी अन्तर्गत कोहड़िया में प्रकाश कुमार निवासरत है। जिसने अपनी पत्नी को ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रकाश ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था,कि जन्म के बाद ही उसके वंश का चिराग उससे हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। प्रकाश ने यह सोचकर अपनी गर्भवति पत्नी दिव्या को ढोढ़ीपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था,कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे और पत्नी का सफल प्रसव करवाएंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंत में सामान्य प्रसव के प्रयास में हालात बिगड़ते चले गए और अंत में आपरेशन के जरिए बच्चे को बाहर निकाला गया। जन्म के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ते चली गई परिजन अस्पताल की चिकित्सक को बुलाने मिन्नते करते रहे लेकिन बहाने बनाकर चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंची। अंत में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मरता सो क्या ना करता प्रकाश आटो में अपने नवजात बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन आक्सीजन मास्क नहीं लगाए जाने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि अस्पताल की चिकित्सक की गैरमौजूदगी में नर्स ने प्रसव की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन इस प्रयास में वह असफल रही। नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक जब मौके पर पहुंची तब उसे जमकर खरी खोटी सुननी पड़ी। अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से नाराज परिजन उनकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने की बात कही है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This