फॉगिग मशीन से दवा छिड़काव की मांग
कोरबा। आरटीआई कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा ने हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट बनवाने व को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि वार्ड क्र. 25 मुडापार के आश्रित बस्ती चौहान मोहल्ला, बाजार मोहल्ला, लवली टेलर मोहल्ला, जो एक घनी आबादी बस्ती है। यहां श्रमिक लोगो का निवास है। वर्तमान में यहा मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा मात्रा में हो गया है। आमजनों का जीना दुश्वार हो गया है। मलेरिया का प्रकोप बढ़ने की आशंका बढ़ रही है। साथ ही साथ बाजार के समीप का हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट भी कुछ दिनों से बंद है। निगम कार्यालय में भी पत्र सौपकर जल्द से जल्द फागिंग मशीन से दवा छिड़कर एव लाइट को बनवाने का मांग की है। इस दौरन साथ में राहुल साव, सुरेश चौहान उपस्थित थे।