बकाया बिजली दे रहा झटका, पहुंचा 372 करोड़ के पार, बकाया वसूली के लिए अब केवल एक माह शेष
कोरबा। जिले में बिजली बकाया राशि 372 करोड़ के पार हो चुकी है। इसकी वसूली के लिए टीम बनाई गई है। बकाया बिजली बिल की राशि वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बकाया भुगतान नहीं करने वालों पर कनेक्शन काटने काटी जा रही है। विद्युत कंपनी के उच्च अधिकारियों ने कोरबा जिले के अफसरों को बकाया वसूली के लिए लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही पूरा करना है। वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में अब केवल एक ही दिन शेष बचे हुए हैं। विद्युत वितरण विभाग के समक्ष इस अवधि में निर्धारित बकाया राशि को वसूली करना चुनौती बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गत दिनों पहले ही विद्युत वितरण विभाग के बिलासपुर सी ऑफिस के अधीक्षण यंत्री आरके अरोरा कोरबा प्रवास पर थे। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों की क्लास ली। ज्यादा से ज्यादा बकाया वसूली करने को कहा गया है। बकाया वसूली नहीं होने पर इस बार अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बकाया वसूली नहीं होने पर जेई से लेकर डीई स्तर के अधिकारियों के इंक्रीमेंट पर असर पड़ सकता है।विभागीय अफसर ने बताया कि बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने एक बार फिर कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। इसके लिए विद्युत विभाग की टीम घर-घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दस्तक देगी। बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा जाएगा। कट हुए कनेक्शन को फिर से जोडऩे पर पुलिस थाने व चौकी में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है।
बॉक्स
कई बड़े उपभोक्ताओं का भारी भरकम बिल
जिले में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान और कारोबारी हैं, जो बिजली का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। लेकिन जब बिजली बिल पहुंच रही है। तब भुगतान करने से बच रहे हैं। इसमें से अधिकांश उपभोक्ता कई बड़े कारोबारी भी हैं। इसकी वजह से विभाग के अफसरों के हाथ भी कार्रवाई से पीछे हट रहे हैं।जब विभागीय अफसर वसूली के लिए प्रतिष्ठानों तक पहुंचते हैं तब उन्हें टालमटोल कर वापस लौटा दिया जाता है। यह टालमटोल कोई एक उपभोक्ता नहीं, बल्कि इनकी संख्या अब सौ तक पहुंच गई है। बकायादारों में कई उपभोक्ताओं ने तो 10 से 12 साल बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बाद भी बिजली का उपयोग कर रहे हैं और भुगतान की बारी आने पर पीछे हट रहे हैं। इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया भी तीन से चार लाख रुपए तक पहुंच गया है।बकाया वसूली नहीं होने की वजह से कोरबा जिला विद्युत विभाग की उस सूची में पहुंच गई है। जहां सबसे अधिक बिजली बिल का बकाया राशि शेष है। विद्युत विभाग की माने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर बिजली बिल का बकाया राशि 372 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गई है। हालांकि विभाग के उ‘च अधिकारियों के दखल के बाद से कुछ बकायादारों ने बकाया बिल का भुगतान किया है। भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों का बिजली कनेक्शन भी काटा गया है।
बॉक्स
हर शनिवार को होगी बैठक
बताया गया है कि जिले के बिजली बिल की बकाया वसूली अभियान के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की सप्ताह में एक दिन (शनिवार) बैठक होगी। इसमें बकाया वसूली के संबंध में जानकारी ली जाएगी। बकाया वसूली के लिए एसई से लेकर डीई, जेई सहित अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।