Thursday, February 13, 2025

बच्चों को कराया गया स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार

Must Read

बच्चों को कराया गया स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार

कोरबा। आयुर्वेदाचार्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन कराया गया। इस अवसर पर स्वर्ण बिंदु प्राशन कराने आये लोगों ने इसके चमत्कारिक लाभ के बारे मे बताया। छुरी से आये सत्येंद्र देवांगन ने बताया की उनका पांच वर्षीय बेटा कुनाल देवांगन पहले माँ पापा के अलावा कुछ नहीं बोल पाता था फिर मुझे स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार के बारे मे पता चला और आज चार माह हुये हैं यह संस्कार कराते और बेटा अच्छी तरह सभी बातें बोलने लगा है। उन्होंने संस्थान तथा चिकित्सक को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। साथ ही इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर न्युट्रीला किड्ज न्युट्रिशन पॉवडर मिश्रित दुध भी निशुल्क पिलाया गया। इस विषय पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताते हुये कहा कि इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के द्वारा सभी को पोषण युक्त आहार मिले जिससे कोई भी कुपोषण का शिकार न हो ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर अपने सर्विस प्रोजेक्ट में फूड फॉर हंगर को शामिल किया गया। जिसका उद्देश्य सभी को पोषण युक्त आहार प्रदान करना है । साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने के साथ साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उपयोगी आहार विहार तथा उनके लिए कंप्लीट बैलेंस न्यूट्रीशन डाइट,योग एवं प्राणयाम के विषय में विस्तार से बताते हये डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है, जो संतुलित एवं पोषणयुक्त आहार से प्राप्त होती है। शिविर में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, लायन शांता मडावे, लायन नेत्रनन्दन साहू, लायन कमल धारिया, लायन हनी सक्सेना, लायन अश्वनी बुनकर, लायन संतु साह, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नीती साहू, रंजीता कुर्रे एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This