Sunday, February 16, 2025

बच्चों को सिखाए गए हाथियों से बचाव के गुर, मदनपुर स्कूल में मनाया गया हाथी दिवस

Must Read

बच्चों को सिखाए गए हाथियों से बचाव के गुर, मदनपुर स्कूल में मनाया गया हाथी दिवस

कोरबा। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वन मण्डल कोरबा अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार उपवनमण्डलाधिकारी आशीष खेलवार की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र पसरखेत के ग्राम मदनपुर शाउ मावि पर विश्व हाथी दिवस मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथिद्य अजीज खान सांसद प्रतिनिधि कोरबा लोकसभा, ग्राम पंचायत सरपंच वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्राचार्य, शिक्षक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा एवम माल्यार्पण किया, उसके पश्चात मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिसमें हाथियों की विशेषता को बताते हुए गांव वालों को समझाया गया की हमारे पर्यावरण के लिए कितना ज़रूरी है,और साथ साथ उपमंडलाधिकारी द्वारा समस्त ग्राम वासियों को वनविभाग के किए गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया गया के विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र में किस तरह से विभाग के कर्मियों द्वारा सहायता की जा रही है और क्या क्या किया जा सकता है। इस संबंध में मानव हाथी द्वंद रोकने के उपाय बताए गए। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अजीज खान द्वारा ग्रामवासियों को हाथी से दूर रहने व जंगलों बचाने का निवेदन किया गया इसी कड़ी में कार्यक्रम में आए रायपुर नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम सूरज और वनस्पति विशेषज्ञ डॉ फैज बक्श द्वारा हाथियों की विशेषताएं बताए गए और हाथियों की उपस्थिति जंगलों के लिए और इंसानों के लिए कितना जरूरी है इस बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मदनपुर के स्कूल के छात्राओं द्वारा मतदान करने के लिए सामूहिक नृत्य करके जागरूक करवाया गया और कविता के माध्यम से हाथियों के जीवनी को छात्राओं ने बखूबी से बताया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन विभाग द्वारा प्रोत्साहन हेतु उपहार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बॉक्स
फोटो-05
जलविहार बुका में भी हुआ आयोजन
वल्र्ड एलीफैंट डे का आयोजन जलविहार बुका में वन मंडल कटघोरा की ओर से किया गया। इस आयोजन में पाली-तानाखार विधायक मोहित राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मोहित राम के हाथों द्वारा आम जनता एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों को टॉर्च वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देशानुसार किया गया। आयोजन में उप वन मंडल अधिकारी संजय त्रिपाठी, केंदई परीक्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार दुबे, ऐतमानगर परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह, पसान परिक्षेत्रअधिकारी रामनिवास दहायत और वन विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे। आयोजन के दौरान मोहित राम और स्कूल के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This