Friday, February 14, 2025

बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना, सुरक्षा का लिया वचन

Must Read

बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना, सुरक्षा का लिया वचन

कोरबा। जिले में बुधवार को रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। गुरूवार को भी पर्व मनाया जायेगा।
जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही बहनें पूजा की थाली लेकर पूजा करने पहुंचने लगी थीं। बहनें पूजा कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उपवास तोड़ा। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन देशभर के अन्य हिस्सों की तरह कोरबा और आस-पास के क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतार माथे पर टीका लगाया और मुंह मीठा कराते हुए रक्षासूत्र के रूप में हाथों की कलाई में राखी बांधा।रक्षाबंधन का पर्व पर भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार सजा तो वहीं बहनों के चेहरे पर भाइयों के उपहार की रौनक दिखी। रक्षाबंधन पर घर-घर में राखी बांधी गई। इस दौरान हर भाई अपनी बहन को हर विकट परिस्थिति में रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। छोटे बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर गजब का उत्साह देखा गया छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर उपहार का आदान प्रदान किया।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This