बाइक सवार दंपत्ति को बस ने मारी टक्कर
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है या फिर वे घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उरगा क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया।
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगबुंदिया के पास हुए सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति और उनकी मासूम बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। कोरबा से चांपा की तरफ जा रही यात्री बस ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। बाइक को ठोकर मारने के बाद बस भी अनियंत्रित हो गई थी, जिससे बस में सवार करीब तीस यात्रियों में हडक़ंप मच गया था। हादसे में घायल दंपत्ति और मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।