Monday, November 17, 2025

बाइक सवार युवकों ने ट्रांसपोर्टर व हेल्पर पर किया जानलेवा हमला

Must Read

बाइक सवार युवकों ने ट्रांसपोर्टर व हेल्पर पर किया जानलेवा हमला

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने सिरकी स्कूल के पास ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। हेल्पर को घेरकर कड़े से वारकर उसका सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक में 10 युवक सवार थे, दो सिरकी मोड़ से ही पीछा कर रहे थे। घटना का कारण सामने नहीं आया है। वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर मामूली धारा लगाने की बात कही है।
दीपका कॉलोनी निवासी अंकित सिंह पिता महेन्द्र (30) ट्रांसपोर्टर है। उसने एक्सरसाइज किट लेने टैक्सी स्टैंड से गाड़ी बुकिंग की थी। इसमें ड्राइवर चंद्रवती नंदन सौंधिया व हेल्पर विश्वंभर नाथ सौंधिया सवार थे। इसी गाड़ी में गौतम पोर्ते भी था। अंकित और उसका साथी शैलेन्द्र श्रीवास्तव बाइक पर गाड़ी के सामने चल रहे थे। इस बीच बाइक में सवार युवक सिरकी मोड़ से ही उनका पीछा कर रहे थे। उन्होंने स्कूल के पास वाहन को रोका। ड्राइवर-हेल्पर से गाली-गलौच कर जान से मारने धमकी दी। अंकित ने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा। हेल्पर के सिर पर कड़े से हमला किया। इसके बाद आरोपी भाग गए। घायल हेल्पर को सीएचसी अस्पताल दीपका में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This