बुजुर्गों को होगा केवाईसी, बनेगा नया आयुष्मान कार्ड

0
97

बुजुर्गों को होगा केवाईसी, बनेगा नया आयुष्मान कार्ड

कोरबा। सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। कार्ड नहीं बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमिट में ही इलाज की सुविधा देंगे। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केवाईसी कराने पर बुजुर्गों का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। नई स्कीम चूंकि आधार नम्बर बेस स्कीम है, इसलिए केवाईसी में राशन कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन या शासकीय चिकित्सालयों पर पहुंचकर ऑफलाइन कार्ड बनवा सकेंगे।

Loading